September 22, 2020
रेलवे अस्पताल से उपचार के उपरांत भटककर जिला अस्पताल पहुंची रेलकर्मी की मां, रेलवे सुरक्षा बल ने सकुशल परिजनों तक पहुंचाया

बिलासपुर. रेलवे अस्पताल से रेलकर्मी की कोरोना पॉज़िटिव माताजी के गायब होने के मामले का संज्ञान में आते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल ने मामले का अविलंब पता लगाकर रेलकर्मी की माताजी को सकुशल उनके परिजनों तक आज पहुंचाया । इस मामले में रेलकर्मी विद्या सागर (लोको पायलट), बिलासपुर