September 14, 2022
टीम मानवता व आश्रयनिष्ठा ने किये पौधरोपण

बिलासपुर. टीम मानवता ने माता की कुटिया (वृद्धाश्रम ) में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ बेबी वैष्णवी राजपूत का जन्मदिन भी मनाया गया। इस कार्यक्रम में टीम मानवता के सदस्यों के साथ शहर के कुछ प्रमुख संस्थाएं आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी, अरपा अर्पण महाभियान, शांता फाउंडेशन, जयश्री फाउंडेशन, हेल्पिंग