May 9, 2022
VIDEO : मातृ दिवस पर लारेल्स फाउंडेशन ने बांटे 301 सिकोरा

बिलासपुर.मातृ दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था लारेल्स फाउंडेशन के सदस्यों ने यदुनंदन नगर तिफरा के निवासियों को पक्षियों के लिए दाना एवं पानी पीने के लिए 301 सिकोरा वितरण किया. साथ लोगों को प्रतिदिन दाना और पानी देने की अपील की गई. इस दौरान संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.