बिलासपुर. दक्षिण मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालुगुर स्टेशन के समीप समपार फाटक में रोड़ अंडरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके फलस्वरूप दिनांक 16 व 20 जनवरी 2022 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धौंन-पेंडकल्लु-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-यशवंतपुर से चलेगी।