May 14, 2020
डिजी पे सखी भुगतान में बिलासपुर अग्रणी, देश के टॉप 5 जिलों में शामिल हुआ

बिलासपुर.लॉकडाउन के दौरान माह अप्रैल में डिजी पे (सखी) भुगतान में बिलासपुर जिला देश के शीर्ष 5 जिलों में शामिल रहा। वहीं जिले के ग्राम स्तरीय उद्यमी, (वीएलई) सर्वाधिक ट्रांजेक्शन कर देश में पहले नंबर पर रहे। शासकीय योजनाओं की राशि के डिजिटल भुगतान में बिलासपुर जिले ने पूरे देश में शीर्ष पांच जिलों में