January 14, 2021
उचित मूल्य दुकानों से माह जनवरी के साथ फरवरी का भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं हितग्राही

बिलासपुर. राशनकार्डधारी अपनी सुविधानुसार उचित मूल्य दुकानों में माह जनवरी 2021 के खाद्यान्न के साथ माह फरवरी 2021 का खाद्यान्न भी प्राप्त कर सकते हैं। राशनकार्डधारी अपनी सुविधानुसार वर्तमान माह में 1 या 2 माह का खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगा। उसे 2 माह का खाद्यान्न एकमुश्त उठाव करने की बाध्यता नहीं होगी। माह फरवरी 2021