January 17, 2020
अम्बिकापुर-बिजुरी सेक्शन में संरक्षा से संबंधित कार्य के फलस्वरुप स्लीप कोच की सुविधा प्रभावित

बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा माह फरवरी 2020 के दौरान अम्बिकापुर-बिजुरी सेक्शन में गाडियों की गति बढाने की दिशा में रेल रिन्यूवल, स्लीपर रिन्यूवल जैसे विभिन्न कार्य ब्लाक लेकर किया जायेगा। इसके फलस्वरूप इस दौरान चिरमिरी-भोपाल-चिरमिरी स्लीप कोच की सुविधा प्रभावित रहेगी। विस्तृत विवरण इस प्रकार है:- 1. माह फरवरी 2020 के दौरान प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरूवार,