May 13, 2022
मितान बन जुड़वा बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट देने महापौर खुद पहुंचे आवेदक के घर

बिलासपुर. मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने जरूरी प्रमाण-पत्रों को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत ही मुंगेली नाका निवासी गोविंद केशरवानी को उनके नवजात जुड़वा बच्चे अथर्व और अवनि केशरवानी का जन्म प्रमाण-पत्र घर बैठे मिला। महापौर श्री रामशरण यादव खुद प्रमाण-पत्र लेकर आवेदक