March 2, 2021
सांभर सींग की ट्राफी के मामले में प्यारे मियां के बेटे शाहनवाज खान की जमानत निरस्त

भोपाल. जिला भोपाल के मुख्या न्ययिक मजिस्ट्रेेट निशीथ खरे ने सांभर सींग की ट्राफी के मामले में प्यानरे मियां के बेटे शाहनबाज खान की जमानत निरस्त कर जेल भेजा। शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्या शुक्ला ने किया। जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी