भोपाल. जिला न्यायालय में मुख्य न्याययिक दण्डाकधिकारी निशीथ खरे के न्यायालय में आरोपी चंदन करोसिया ने जमानत आवेदन प्रस्तुत किया और पुलिस द्वारा झूठा मामला पंजीबद्ध करने की बात कही है। अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्याा शुक्लाा ने बताया कि आरोपी ने झुग्गीा के पास आग लगाकर वहां रहने वाले रहवासी को आर्थिक क्षति पहुँचाई है