भोपाल. जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक दण्डााधिकारी निशीथ खरे के न्यायालय में स्कूल में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी मोनू उर्फ टउआ ने जमानत आवेदन प्रस्तुत किया और झूठा फंसाये जाने की बात कही है। अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्याद शुक्लाु ने बताया कि आरोपी ने शैक्षिक संस्थान से लगभग 20000 रूपये का सामान चोरी किया