October 9, 2020
फर्जी तरीके से गलत मकान दिखाकर रजिस्ट्री कराने तथा लोन लेने वाला आरोपी गया जेल

भोपाल. जिला न्यायालय में मुख्य न्याायिक दण्डोधिकारी निशीथ खरे के न्यायालय में षड्यंत्रपूर्वक मकान की रजिस्ट्री कराने तथा लोन प्राप्ति कर किस्ते न जमा करने वाले आरोपी मुकेश पाल ने जमानत आवेदन प्रस्तु्त किया और कहा कि उसने कोई अपराध कारित नहीं किया हैए ना ही उसके विरूद्ध पूर्व में कोई अपराध पंजीबद्ध है। अभियोजन