June 21, 2021
शंख ध्वनि से रक्तचाप व थायराइड की समस्या दूर होती है : एडीएन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के आभासी योग साप्ताहिक यज्ञ के तृतीय दिवस का मुख्य विषय मधुमेह/ अनियंत्रित रक्तचाप/ मोटापा /हृदय रोग से संबंधित समस्याओं हेतु यौगिक उपाय रहा।सुबह के सत्र की शुरुआत कार्यक्रम से अध्यक्ष माननीय कुलपति डॉक्टर अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने शंख ध्वनि के माध्यम से की और उन्होंने बतलाया कि