February 5, 2023
अमोरा-मुड़पार खार के बीच मे पहुँचा हाथियों का दल, ग्रमीणों में दहशत

जांजगीर. नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमोरा और मुड़पार गाँव के बीच गजमरा खार कोसाबाड़ी के समीप हाथियों का दल पहुँच चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक 3 बच्चे 14 वयस्क हाथियों का दल गाँव पहुँच चुका है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भारी संख्या मौजूद थी, उसके बाद भी दूसरे रास्ते ग्रामीण बड़ी संख्या