कुआलालंपुर. मलेशिया (Malaysia) के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन (Muhyiddin Yassin) ने रविवार को मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया. महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे. मुहिद्दीन के शपथ ग्रहण