December 19, 2022
जहाँगीर भाभा बने अध्यक्ष, अशरफ आरबी सचिव, निर्विरोध हुआ मेमन समाज का चुनाव

बिलासपुर. बिलासपुर मेमन समाज का त्रैवार्षिक चुनाव में निर्विरोध चुने गए जहांगीर भाभा। रविवार को मेमन समाज का चुनाव हुआ है जिसमें अध्यक्ष जहांगीर भाभा, उपाध्यक्ष इमरान पारखाना , सचिव अशरफ आरबी, सह सचिव शब्बीर दरिया , कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज रिज़्वी तथा कार्यकारिणी के दो सदस्य आदमी अशरफी एवं आसिफ मेमन निर्वाचित घोषित किए गए।