January 5, 2021
देश की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग की हुई सराहना

बिलासपुर. आर. के. वीर के जन्म दिवस के अवसर पर आज आठवां आर. के. वीर मेमोरियल व्याख्यान नई दिल्ली में ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में भारतीय रेलवे सहित देश विदेश के तमाम शैक्षिक संस्थानों ने भाग लिया। इसमें (आईईईई), न्यूयॉर्क, (आईआरईई), यूके, (आईआईटी), यूके, (आईआरईईएम), नासिक आदि लब्ध प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया