बिलासपुर. मोपक औऱ आसपास की निजी व सरकारी जमीनों पर इन दिनों खतरा मंडराने लगा है। उल्टे सीधे कार्यो को अंजाम देने में लगे बेलगाम अधिकारी यहाँ अधिकांस सरकारी व निजी जमीनों को बेच चूके है वहीं वर्तमान रिकार्ड में दर्ज ग्राम चिल्हाटी के 12 एकड़ तालाब को गायब कर कालोनी निर्माण किया चुका है।