February 25, 2020
मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर नगदी रकम पार, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर. शहर के तिलक नगर में मेन रोड पर कोन्हेर गार्डन के पास स्थित मोबाइल शाप में बीती रात चोरी हो गई। मेन रोड पर स्थित अजय मोबाइल शॉप नाम की दुकान कार्ड मालिक अजय साहू अरपापार चांटीडीह में रहता है। सोमवार की रात वहऔर दिनों की तरह दुकान को बंद कर घर चला गया।