November 14, 2019
इमरान के इस्तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं, अब पूरे पाकिस्तान में दिए जाएंगे धरने

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में विपक्षी दल जमीयत उलेमाए इस्लाम-एफ (JUI-F) ने इस्लामाबाद में धरना समाप्त करते हुए अपने प्लान ‘बी’ के तहत अब आंदोलन को पूरे पाकिस्तान में फैलाने का फैसला किया है. प्लान ‘बी’ के तहत बुधवार को पार्टी सदस्यों ने देश में कई राजमार्गों को बाधित किया. इनमें बलोचिस्तान का रणनीतिक रूप से जरूरी क्वेट-चमन