October 26, 2021
खनन प्रभावित गांवों में टेस्टिंग सफल, पाइप लाइन से जल आपूर्ति शीघ्र होगी बहाल, माकपा ने सिंचाई के लिए पानी की भी की मांग

कोरबा. खनन प्रभावित गांवों पुरैना, बांकी बस्ती व मड़वाढोढा में पाइप लाइनों के जरिये पेयजल आपूर्ति बहाल करने की दिशा में एसईसीएल ने 90 किलोवाट का सबमर्सिबल पंप लगाकर टेस्टिंग की है, जो सफल रहा। एसईसीएल सुराकछार के सबएरिया मैनेजर पी मावावाला की पहलकदमी पर हुई इस सफल टेस्टिंग के बाद जल्द ही दूसरा मोटर