September 15, 2020
Sushant के दोस्त युवराज एस. सिंह का दावा, ‘सेट पर वीड और पार्टी में कोकीन आम है’

नई दिल्ली. दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करीबी मित्र और अभिनेता-निर्माता युवराज एस सिंह (Yuvraj S Singh) ने कहा है कि बॉलीवुड में ड्रग कल्चर न केवल प्रचलित है, बल्कि यह तो इस इण्डस्ट्री में कदम रखने का एक तरीका भी है. उन्होंने दावा किया है कि अधिकांश ए-लिस्टेड अभिनेता कोकीन के आदी हैं.