बिलासपुर. युवा स्वजातीय स्वर्णकार समाज ने महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम जाकर युवाओं ने किया वृधो को फल वितरण एवं उनका कुशल हाल-चाल पूछा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वजातीय स्वर्णकार समाज केंद्रीय समिति के प्रदेश मंत्री संस्कार सोनी एवं निक्की सोनी जितेंद्र सोनी उपस्थित थे।