July 19, 2019
US OPEN 2019 में भाग लेंगी 13 ग्रैंडस्लैम चैंपियन महिला खिलाड़ी, पर कोको की एंट्री मुश्किल

न्यूयॉर्क. साल का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन (US OPEN 2019) 26 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 13 ग्रैंडस्लैम चैंपियन महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इनमें मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka), वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) और छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) शामिल हैं.