August 16, 2019
टेक ऑफ करते ही पक्षियों के झुंड से टकरा गया यात्रियों से भरा विमान, पायलट ने खेत में की लैंडिंग…

मॉस्को. रूस में पक्षियों के टकराने से एक विमान को आपात स्थिति में खेत में उतारना पड़ा. इससे विमान में बैठे 23 यात्री जख्मी हो गए. दुर्घटना के वक्त विमान में सात सदस्यीय क्रू मेंबर के अलावा 226 यात्री मौजूद थे. यह घटना गुरुवार को राजधानी मॉस्को के झुकोवस्की एयरपोर्ट से क्रीमिया के सिंफेरोपोल के लिए उड़ान