January 19, 2022
प्रोड्यूसर रजनिका गांगुली की फिल्म में जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा आएंगे नजर

मुंबई/अनिल बेदाग़. प्रोड्यूसर रजनिका गांगुली की हिंदी फिल्म चट्टान का ऑडियो लॉन्च मुंबई अंधेरी स्थित सिन सिटी में हुआ जहां फिल्म के निर्देशक, निर्मात्री, सभी कलाकार और तमाम टेक्नीशियन मौजूद थे। इस फिल्म की निर्मात्री रजनिका गांगुली, लेखक डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी और प्रमुख कलाकार जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा हैं।