August 5, 2021
मंडराने लगा खतरा : रजिस्ट्री कार्यालय में बरती जा रही है घोर लापरवाही

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रजिस्ट्री कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां खरीददार-विक्रेता, गवाह और दलाल गिरोह के लोगों के अलावा वकीलों का दिनभर मजमा लगा रहता है। सारा काम सिस्टम से होने का भले ही दावा किया जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी चुक इस दफ्तर में देखने को मिल रही है।