April 15, 2020
बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित राहत शिविर में 90 जरूरतमंदों को मिला सहारा

बिलासपुर.मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी रबि शेख का कहना है कि यहां रहने, खाने, पीने की समस्या नहीं है। आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सा सुविधा भी मिल जाती है। रबि शेख मजदूरी करते हैं वे काम के लिये केरल गये हुये थे। कोरोना वायरस के कारण केरल से पश्चिम बंगाल जाने के लिये निकले थे। वे बिलासपुर