बिलासपुर.वर्ष 2020 का रमणिका सम्मान पुरुस्कार छत्तीसगढ़ के पत्रकार संतोष यादव को देने का निर्णय लिया गया है। उन्हें  1 मार्च को हैदराबाद में एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार रमणिका गुप्त फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष देश के आदिवासी-दलित अंचलों में काम कर रहे लेखकों, पत्रकारों या स्तंभकारों को उनकी असाधारण लेखनी