May 22, 2020
क्वारटाइन सेंटर से भागकर घर पहुँची युवती, पुलिस ने वापस समझाइश देकर सेंटर में छोड़ा

बिलासपुर.डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार काॅलर ने सूचित किया कि बुधवार को शाम लगभग 06ः00 बजे जिला बिलासपुर थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोंगरीपारा में गायत्री साहू पिता महेश साहू उम्र 20 वर्ष जो गुजरात से आई है, जिसको क्वारंटाइन सेंटर रमन युनिवर्सिटी में रख गया था। वो वहाॅ से भागकर अपने घर आ गयी