July 17, 2020
दिग्गज पैरा बैडमिंटन प्लेयर रमेश टीकाराम का कारोना वायरस की वजह से निधन

बेंगलुरू. अर्जुन अवॉर्ड विनर और दिग्गज पैरा बैडमिंटन प्लेयर रमेश टीकाराम (Ramesh Tikaram) की गुरुवार को एक अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई. भारतीय पैरा बैडमिंटन के अध्यक्ष एनसी सुधीर ने यह जानकारी दी. सुधीर ने बयान में कहा, ‘हमें यह सूचित करते हुए दुख है कि रमेश टीकाराम का आज