November 12, 2021
नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर भेजा जेल

बड़वानी. तृतीय अपर सत्र न्यायालय बडवानी श्रीमती सुषीला वर्मा साहब द्वारा आरोपी अजय पिता मिश्रिलाल सोलंकी निवासी राजघाट बसाहट बडवानी को धारा 363, 366, भादवि एवं धारा 7/8 एंव 11/12 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में जमानत निरस्त की। अभियोजन की ओर से आरोपी के जमानत के आवेदन पर आपत्ति दुष्यंतसिंह रावत