February 21, 2020
119वें दिन राजीव प्लाजा व्यापारी संघ बिलासपुर के सदस्य धरने पर

बिलासपुर. अखण्ड धरना के 119वें दिन राजीव प्लाजा व्यापारी संघ बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। समाज के वक्ताओं ने कहा कि बिलासपुर को रायपुर के समान ही सुविधाएं और अवसर मिलने चाहिए तभी छत्तीसगढ राज्य निर्माण की मूूल भावना लागू होगी। गौरतलब है कि राज्य निर्माण के समय राजधानी और हाईकोर्ट निर्धारण