September 2, 2022
स्वागत करने वालों से त्रिलोक ने की आत्मीयता से भेंट मुलाक़ात

बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. कांग्रेस पार्टी के लोक प्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास को राष्ट्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया. कांग्रेस आला कमान के द्वारा लिए गए निर्णय से त्रिलोक के समर्थको में भारी उत्साह का माहौल हैं उनके निवास में दिन भर स्वागत करने आने वालो का ताता लगा हुआ है. प्रदेश भर से लोग उन्हें बधाई दे