October 17, 2020
22 अक्टूबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पाँच पूजा स्पेशल ट्रेनों की मिलेगी सुविधा

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल्वे प्रशासन के द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एवं होकर जानी वाली भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर, पूरी–सूरत-पूरी, पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी, विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम एवं विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम सहित पाँच पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा । 01) 02880 /