March 28, 2020
रेल संस्कृति निकेतन में ठहराए गए यात्रियों का रखा जा रहा है विशेष खयाल

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 24 मार्च को विभिन्न गाड़ियों से आए 74 यात्रियों को रेल संस्कृति निकेतन में सुरक्षित ठहराया गया हैi वहा उनके लिए आवश्यक सुविधाओ का प्रबंध भी किया जा गया है| वाणिज्य विभाग द्वारा उनके नहाने व कपड़े धोने के साबुन, चाय, बिस्किट, नाश्ता, दोपहर व रात का खाना तथा शुद्ध