October 16, 2020
वनाधिकार आवेदनों की पावती नहीं : किसान सभा के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी बैठ गए हैं पंचायत का घेराव करके

कोरबा. छत्तीसगढ़ किसान सभा के बैनर तले कोरबा जिले के पाली विकासखंड के रैनपुर खुर्द ग्राम पंचायत का घेराव करके सैकड़ों आदिवासी धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि वनाधिकार दावे का आवेदन लेकर उन्हें पावती दी जाए और पंचायत सरपंच व सचिव न आवेदन लेने को तैयार है, न पावती देने को।