February 25, 2021
लोहे की छड़ से मारपीट करने वाले आरोपीगण को 6-6 माह का सश्रम कारावास

सागर. न्यायालय रोहित कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रृंख्ला न्यायालय मालथौन के न्यायालय ने आरोपी मोहन धानक उम्र 53 साल एवं हनुमत पिता मोहन धानक उम्र 28 साल दोनों निवासी मडैया माफी थाना मालथौन जिला सागर को धारा 324 सहपठित धारा 34 भादवि में दोषी पाते हुए दोनों आरोपीगण को 06-06 माह का सश्रम कारावास