बिलासपुर. बिलासपुर जिले में लाॅकडाउन के दौरान लघु वनोपज संग्राहकों को आय की समस्या नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वनों में संग्राहक लघु वनोपज का संग्रहण कर रहे हैं। अब तक 959 संग्राहकों द्वारा 10 लाख 15 हजार से अधिक मूल्य के 429 क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण किया जा चुका है।