बिलासपुर. तखतपुर में आत्महत्या करने के लिए पेड़ में लटक रहे युवक का गमछा टूट जाने से जान बच गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिव सिंह मरावी निवासी पुटपुट कवर्धा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इसके परिवार वालों ने भेड़ चराने वाले लोगों के पास इसे बेच दिया