July 24, 2020
लद्दाख में डोकलाम की खीज निकालने वाले चीनी जनरल की विदाई, गलवान में हमले की बनाई थी योजना

नई दिल्ली. चीनी सेना की वेस्टर्न थिएटर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल झाओ झोंगकी को बदलने की तैयारी हो रही है. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल ल्यू जैनली लेंगे. लद्दाख का पूरा ऑपरेशन झाओ झोंगकी की योजना थी. गलवान में भारतीय सैनिकों पर हमले की योजना भी झाओ झोंगकी ने बनाई थी. दरअसल चीनी सेना का सबसे