बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष के द्वारा बेटी सप्ताह के अंतर्गत लख राम की बेटी बृहस्पति केवट को एक ट्राई साइकिल दी गई जो 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त लड़की है उसे आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं है जिसे आर्थिक मजबूती के साथ-साथ शारीरिक मजबूती की भी आवश्यकता है उसी आवश्यकता को देखते हुए ट्राई साइकिल दी
बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष के द्वारा राजेंद्र नगर माध्यमिक शाला में डेंटल चेकअप किया गया जिसमें 200 बच्चों को लाभ प्राप्त हुआ इसमें लायंस क्लब उत्कर्ष के सचिव ला ट्विंकल आडवानी द्वारा नेत्रदान संबंधित जानकारी दी , नेत्रदान को एक महादान बताया जिससे स्कूल के शिक्षकों ने नेत्रदान का संकल्प लिया ।कोषाध्यक्ष ला.डॉ आराधना तोडे
बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष व उद्योग संघ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया सावन के पहले दिन ही प्रकृति को पुनः हरियालीमय बनाने के उद्देश्य को ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी में किया गया जिसमें पौधे 8 फीट की दूरी पर लगाए गए मुख्य रूप से नीम ,पीपल, गुलमोहर के पेड़ लगाए