July 4, 2020
700+ क्लब में पहुंचे लियोनेल मेसी, अब पेले के इस रिकॉर्ड से महज 13 कदम दूर

नई दिल्ली. फुटबॉल इतिहास के दिग्गजों का जिक्र कभी भी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Leonel Messi) के बिना पूरा नहीं होगा. इस फुटबॉल दिग्गज का नाम अब उस लिस्ट में आ गया है कि वे जिस मैच में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड टूट जाता है. बार्सिलोना एफसी (Barcelona FC) के लिए खेलने वाले