June 6, 2022
तीन दर्जन ट्रेनें लेट यात्रियों की परेशानी बढ़ी

बिलासपुर. यार्ड में कल लोडेड मालगाड़ी के 03 वैगन के डिरेल होने की घटना हुई थी । घटना की सूचना मिलते ही राहत दल द्वारा त्वरित राहत कार्य करते हुये रात 02.10 बजे तीनों वैगन को रिरेल कर लिया गया तथा ट्रैक मरम्मत कार्य उपरांत प्रातः 07.20 बजे से परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है