August 9, 2020
लोया जिरगा में अफगानिस्तान करेगा 400 तालिबानी आतंकियों की रिहाई, जानिए इसके बारे में

काबुल. अफगानिस्तान की महासभा लोया जिरगा ने रविवार को 400 दुर्दांत तालिबान कैदियों की रिहाई को मंजूरी दे दी. यह फैसला ,19 वर्षों से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से शांति वार्ता की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त करता है. प्रस्ताव में कहा गया कि , समस्या को दूर करने के लिए,