February 9, 2022
अवैध रूप से भण्डारित 877 ट्रीप रेत जब्त, 5.84 लाख में सरकारी काम करने वाले ठेकेदार को सौंपा गया

बिलासपुर. अवैध रूप से भण्डारित रेत का कोई वारिस सामने नहीं आनेे के कारण 877 ट्रीप रेत को जब्त कर खनि विभाग द्वारा सरकारी काम के लिए ठेकेदार को सौंप दिया गया है। इससे राज्य सरकार को 5 लाख 84 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। मामला बिलासपुर तहसील के ग्राम गढ़वट का है।