August 14, 2021
कैल्शियम का पावरहाउस है ये खट्टा करोंदा, खून में आयरन और हड्डियों में भरता है जान

करोंदा बहुत ही तीखा और खट्टा फल है, जो बैरी परिवार से संबंधित है। भले ही यह फल बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य लाभ के मामलों में दवाओं को भी मात दे देता है। आपने कभी करोंदा का स्वाद चखा है। यह एक देसी फल है, जो आमतौर पर बहुत खट्टा और तीखा