बिलासपुर. कोई और समय होता तो इस परिवार का विवाह समारोह पता नहीं कितने धूमधाम से भव्य समारोह पूर्वक आयोजित  होता। जैजैपुर के वर पक्ष के साथ कितने न मालूम कितने बाराती आते और वधू पक्ष की ओर से न जाने कितने  नाते-रिश्तेदार और परिचित इस विवाह के साक्षी बनते,तथा गाजे-बाजे के साथ जमकर धूम