July 23, 2021
मादा तेन्दुआ को घेरकर मारने वाले आरोपीगण की जमानत खारिज

सागर. न्यायालय विवेक कुमार पाठक अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने मादा तेंदुआ को घेरकर मारने वाले आरोपीगण नीलेश उर्फ नीलू उम्र 28 साल पिता छोटेलाल एवं हरविलास उर्फ हरदयाल पिता बाबूलाल राय उम्र 32 साल दोनों निवासी खैजरा माफी थाना राहतगढ़ जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया।