September 28, 2020
नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 5 आरोपियों को हुआ आजीवन कारावास

भोपाल. विशेष न्याययालय भोपाल श्रीमती कुमुदिनी पटेल के न्यायालय द्वारा नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपी सूफियान उर्फ भैया उर्फ कबूतर, शाहरूख, फैजल उर्फ फैसल, अल्तोफ, अरूण यादव उर्फ गांगूली को जीवन पर्यन्तय आजीवन कारावास तथा अर्थदण्ड एवं महिला आरोपी प्रियंका चौहान, अंकित महेश्वारी, प्रकाश कजौरिया को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से